जिले को ‘संपूर्ण सुकन्या जिला’ बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही शुरू कलेक्टर श्री यादव डाक विभाग के एसएसपी ने किया आग्रह
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले को ‘संपूर्ण सुकन्या जिला’ बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही शुरू कलेक्टर श्री यादव डाक विभाग के एसएसपी ने किया आग्रह
कलयुग की कलम कटनी – भारत सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत प्रदेश की बालिकाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त सशक्त बनाने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा 0 से 10 वर्ष तक की सभी पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोला जाना है। इस हेतु 30 सितंबर तक ‘सुकन्या रक्षा अभियान’ चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जिले को ‘संपूर्ण सुकन्या जिला’ बनाने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रभावी पहल करने का आग्रह किया है और संबंधित महिला एवं बाल विकास, महिला सशक्तिकरण और स्कूल शिक्षा विभाग को समुचित दिशा-निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया गया है।
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले लक्ष्य*
कलेक्टर श्री यादव से आग्रह किया है कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कम से कम 10 सुकन्या खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया जाय। इससे जिले की सभी पात्र बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा और इस वर्ष कटनी को ‘संपूर्ण सुकन्या जिला’ घोषित होने का गौरव प्राप्त होगा।
*सुकन्या समृद्धि योजना*
सुकन्या समृद्धि खाता बालिका के जन्म से लेकर उसकी 10 वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है। बेटी के जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं माता, पिता का परिचय पत्र व निवास स्थान का प्रमाण के साथ यह खाता मात्र 250 रूपये की राशि से खोला जा सकता है। खाते में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि जमा की जा सकती है। इस पर उच्च चक्रवृद्धि ब्याज दर से ब्याज मिलता है। खाते में जमा राशि पर आयकर की धारा 80-सी के तहत कर में छूट मिलती है।
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष बाद परिपक्व होगा। बेटी के 18 वर्ष की आयु होने के बाद शिक्षा के लिए खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत निकाला जा सकता है।




