Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर कमिश्नर सहित आईजी व डीआईजी ने कटनी पहुंचकर 23 अगस्त को प्रस्तावित माइनिंग कॉन्क्लेव की तैयारियों का किया निरीक्षण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जबलपुर जोन संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह ने कटनी में 23 अगस्त को प्रस्तावित माइनिंग कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर आईजी श्री प्रमोद कुमार वर्मा, डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

संभागायुक्त श्री सिंह ने माइनिंग कॉन्क्लेव के आयोजन स्थल पहुंचकर कलेक्टर श्री यादव और संचालक माइनिंग एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एमपी स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन श्री फ्रैंक नोबल ए के साथ आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

संभागायुक्त ने पंजीयन स्टॉल, प्रदर्शनी स्थल, मीडिया सेंटर, पार्किंग आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया। इससे पहले संभागायुक्त ने झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड स्थित हेलीपैड का भी मुआयना किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button