जिले में ‘आकांक्षा हाट’ का हुआ भव्य शुभारंभ स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने फीता काटकर शुभारंभ
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में ‘आकांक्षा हाट’ का हुआ भव्य शुभारंभ स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने फीता काटकर शुभारंभ
कलयुग की कलम कटनी – नगर निगम ऑडिटोरियम में 18 से 24 अगस्त तक चलने वाले 7 दिवसीय ‘आकांक्षा हाट’ का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा और जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेहरा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना से स्थानीय कलाकारों, कारीगरों, और व्यवसाय करने वाले स्वयं-सहायता समूहों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है, जो आर्थिक समृद्धि में योगदान देगा।
वहीं जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी आर.एन. सिंह ने आकांक्षी योजना के उद्देश्यों और ‘आकांक्षा हाट’ के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद, सीईओ जिला पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और उत्पादों की सराहना की।
कार्यक्रम में कृष्ण कला संगीत विद्यालय, कटनी के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। इसके अलावा, मेले में कृषि विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा, जिसका निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने किया। वहीं अनुविभागीय कृषि अधिकारी पूनम गर्ग ने उन्हें प्राकृतिक खेती और चिरौंजी उत्पादन के बारे में जानकारी दी।
अन्य स्टॉलों पर आजीविका मिशन, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, महिला एवं बाल विकास, और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सहायक संचालक मनीष मिश्रा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।




