कलेक्टर श्री यादव ने बरही के उर्वरक विक्रय केन्द्र व पिपरियाकला में मूंग, उड़द खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री यादव
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने बरही के उर्वरक विक्रय केन्द्र व पिपरियाकला में मूंग, उड़द खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री यादव
कल की कलम कटनी -कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरूवार को बरही क्षेत्र के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बरही स्थित एमपी एग्रो के नकद उर्वरक विक्रय केन्द्र और अग्रवाल कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विकासखंड बड़वारा के पिपरियाकला में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द उपार्जन केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया

इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एसडीएम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई, उपसंचालक कृषि श्री मनीष मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी श्री अमित तिवारी, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजयश वर्धन कुरील सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने बरही के नकद उर्वरक विक्रय केन्द्र में उर्वरकों की उपलब्ध मात्रा की सूची बाहर नहीं लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एसडीएम श्री मंडलोई को खाद के स्कंध की मात्रा की उपलब्धता की जानकारी बाहर सूचना पटल में लगवाने की हिदायत दी। यहां पर उर्वरकों की दर सूची लगी हुई मिली। कलेक्टर श्री यादव ने किसानों को दी जाने वाली पर्ची रसीद बुक, स्टोर लेजर रजिस्टर और किसान सूची पंजी का बारीकी से मुआयना किया और किसानों को वितरित किये जाने वाले उर्वरक डीएपी, यूरिया आदि के वितरण मापदंड की भी जानकारी ली। उन्होंने उर्वरक गोडाउन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यहां 55.95 मीट्रिक टन डीएपी और 51.3 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक उपलब्ध मिला। उपसंचालक कृषि द्वारा मौके पर बताया गया कि जल्द ही यहां किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध हो जाएगा। झुकेही रैक प्वाइंट में उर्वरक की एक और रैक आने वाली है। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के सभी 14 नकद उर्वरक विक्रय केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें ताकि इनकी ऑनलाईन निगरानी की जा सके। इनमें जिलें के 2 डबल लोके केंन्द्र व 12 अन्य उर्वरक विक्रय केन्द्र है।
कलेक्टर ने बरही नकद उर्वरक विक्रय केन्द्र में तत्काल कैमरा स्थापित करने मौके पर मौजूद एमपी एग्रो के अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने विक्रेता को हिदायत दी कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर श्री यादव ने बरही के निजी अग्रवाल कृषि केन्द्र के खाद गोदाम का भी औचक निरीक्षण किया और विक्रेता दीपक अग्रवाल को शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही लोगों को उर्वरक बिक्री करने की ताकीद करते हुये कहा कि किसी भी किसान को मिथ्याछाप, अमानक और टैगिंग कृषि उत्पाद न दिया जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को गोदाम में उपलब्ध खाद का उर्वरक के गुणवत्ता परीक्षण करने की हिदायत दी।
*पिपरिया कला उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण*
कलेक्टर श्री यादव को पिपरिया कला उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द उपार्जन केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गुरूवार तक 438 मीट्रिक टन मूंग और 80 मीट्रिक टन उड़द की खरीदी हुई। कलेक्टर श्री यादव ने खरीदी केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि बरसात के मद्देनजर सुरक्षा के तौर पर तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने किसानों से औसत फेयर एवरेज क्वालिटी गुणवत्ता का ही मूंग व उड़द खरीदने की हिदायत दी। कलेक्टर श्री यादव ने स्वयं उपार्जन केन्द्र में पहुंचे किसानों से मूंग के सैंपल का अवलोकन किया।




