मध्यप्रदेशराजनीति

कर्नल सोफिया पर बेनामी टिप्पणी से बवाल, मंत्री की सफाई…गलत संदर्भ निकाला..सीएम व प्रदेश अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण, दिल्ली में नड्डा को भेजी विस्तृत रिपोर्ट, खतरे में कुर्सी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का भारतीय सेना की कर्नल सोफियाकुरेशी लेकर दिए गए बेशर्मी भरे बयान से बवाल मच गया। इंदौर के रायकुंडा में सोमवार को हलमा कार्यक्रम में पाकिस्तान को निशाना बनाते-बनाते मंत्री शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बेशर्मी की सीमा पार कर दी। उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उनके समाज की बहन को भेजा… हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति की समाज की बहनों से कराया।’ वे यहीं नहीं रुके, आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। हालांकि चौतरफा बवाल के बाद मंत्री शाह ने माफी मांगी और कहा कि मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। सत्ता और संगठन मंगलवार को दिनभर डैमेज कंट्रोल में लगी रही। कैबिनेट के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। शाह भोपाल में संगठन के शीर्ष नेताओं से मिले और अपना पक्ष रखा। देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर भाजपा के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सोफिया के नौगांव (छतरपुर) स्थित घर पहुंचे और मंत्री के बेशर्म बयान पर परिजनों से क्षमा मांगी।

Related Articles

Back to top button