जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ढीमरखेड़ा के ग्राम मुरवारी मे श्रमदान कर, ग्रामीणों ने की बड़ा तालाब की सफाई
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ढीमरखेड़ा के ग्राम मुरवारी मे श्रमदान कर, ग्रामीणों ने की बड़ा तालाब की सफाई
कलयुग की कलम कटनी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ढीमरखेड़ा के ग्राम मुरवारी में बड़ा तालाब के किनारे जमा खरपतवार और कचरे का उचित निदान किया गया। साथ ही घाट की सफाई की गई। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केसवाल और विकासखंड समन्वयक बबिता शाह सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ज्योति दीपू बैरागी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और चौपाल बैठक में जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को जल संसाधनों के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।


कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मुरवारी के अध्यक्ष बृजभूषण बैरागी, समाजसेवी आनंद सोनी, संतोष बढ़ई, ओमकार बढ़ई, सनद बर्मन, देवेंद्र बर्मन, पिकू कोल, परशुराम कोल और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में अभिलाषा विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, आकाश बढ़ई, शेखनियाजुल और अन्य ने भाग लिया।




