मध्यप्रदेश में इन दिनों एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जगह कहीं खाद्य सामग्री ढो रही है तो कहीं पर सवारियां ढोने में लगी हुई है। मामला सागर जिले का है जहां दमोह से तीन 108 एंबुलेंस लगुन की सवारियां लेकर रहली पहुंचीं। लगुन समारोह के बाहर खड़ी इन एम्बुलेंस का वीडियो वायरल हुआ तो चालक आधी रात को ही कार्यक्रम बीच में छोड़कर भाग गए।
लगुन में सवारियां लेकर पहुंची एंबुलेंस
मामला बुधवार रात का है जब एम्बुलेंस दमोह जिले के पथरिया से रहली के पंडलपुर क्षेत्र में एक लगुन में सवारियों को लेकर पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जननी एक्सप्रेस के एक ड्राइवर के रिश्तेदार के घर शादी थी। जिसके चलते वह अपने साथ 2 और एम्बुलेंस से रिश्तेदारों को लेकर आ गया। मामला सामने आने के बाद एम्बुलेंस चालकों को नोटिस जारी होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।