ढीमरखेड़ा उमरिया पान खमतरा सहित दर्जनों गांव में अन्नदाता की हुई आफत गेहूं की फसल लेटी अचानक बारिश ओले गिरने से किसानों को हुआ भारी नुकसान तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा उमरिया पान खमतरा सहित दर्जनों गांव में अन्नदाता की हुई आफत गेहूं की फसल लेटी अचानक बारिश ओले गिरने से किसानों को हुआ भारी नुकसान तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश
कलयुग की कलम उमरिया पान-ढीमरखेड़ा उमरिया पान सहित क्षेत्र में अचानक बारिश ओले गिरने के कारण किसानों की फसल गेहूं खेतों पर लेट गई।

वहीं चना मसूर अरहर सरसों की फसलों को ओले गिरने के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। गुरुवार को शाम में अचानक मौसम ने करवट बदला और आसमान से बरसी आफत ने दर्जनों गांवों को प्रभावित किया जिसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगह तो बेर के बराबर ओले गिरे हैं।
देखें वीडियो
जिसके कारण अन्नदाता की फसले पूरी तरह चौपट हो गई हैं ढीमरखेड़ा खमतरा उमरिया पान सहित दर्जनों गांव में गरज चमक एवं तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों की फसल गेहूं जो पक कर तैयार खड़ी थी पूरी तरह लेट गई। कहीं-कहीं तो कटाई भी फसलों की चालू हो गई थी। अचानक आई बारिश के कारण गेहूं के दाना काले पड़ने की भी आशंका है किसान अचानक आई इस मुसीबत में अपने-अपने खेत खलियानो में व्यवस्था करने में लग गए हैं और जानकारी के अनुसार अभी दो से तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद जताई जा रही है।




