भोपाल- प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में आम नागरिकों से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन करने के क्रम में इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, व्हीकल नवीनीकरण सहित 22 प्रकार की सुविधाओं पर फिलहाल ऑनलाइन काम किया जा रहा है।
लेकिन आने वाले महीनों के दौरान ऐसी 50क सेवाओं को ऑनलाइन कर किया जाएगा। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने विभागीय अधिकारियों को ऑनलाइन सेवाओं को अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही प्रदेश के जो नागरिक ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते या एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें एमपी ऑनलाइन सेंटर पर पहुंच कर आवेदन जमा करने की सुविधा दी जाएगी। इस प्र₹िया का शुल्क 50 रुपए अधिकतम निर्धारित किया जा सकता है। परिवहन विभाग एमपी ऑनलाइन से इस मामले में चर्चा कर रहा है।
ई- चेक पोस्ट पोर्टल पर ऑनलाइन जमा होगा शुल्क
प्रदेश की सीमा पार कर इंटर स्टेट हाईवे और रास्तों का इस्तेमाल करने वाले कमर्शियल केरियर के टैक्स भी एनआईसी के ई चेक पोस्ट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। वाहन मालिक नेशनल लेवल पर संचालित एनआईसी ई चेक पोस्ट पोर्टल का इस्तेमाल अपने वाहनों को अपडेट करने के लिए कर सकेंगे। राज्य की सीमा का इस्तेमाल करने वाले कमर्शियल वाहन मालिक परमिट, टैक्स परमिट एवं अन्य प्रकार की सभी अनुमति को ऑनलाइन प्राप्त कर इसे पीडीएफ के माध्यम से रास्ते पर चल रहे अपने कर्मचारियों को उपलब्ध करवा सकेंगे।