मध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के थाना गोरखपुर में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 1500 पाव देशी शराब के साथ स्विफ्ट डिजायर कार जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 में 2 लड़के अवैध रूप से शराब रखे तिलवारा नया गांव होते हुये सिद्धनाथ की पहाड़ी तरफ जायेंगे, सूचना पर मखुबिर के बताये अनुसार रामपुर में सिद्धनाथ पहाड़ी के पास दबिश दी तभी सामने तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका, कार में 2 युवक बैठे हुये थे पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम पवन चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर तथा कार चालक की बाजू वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला गली नम्बर 3 ग्वारीघाट बताया वही गाडी की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट में 15 तथा डिक्की में 15 कार्टून रखे मिले सभी 30 कार्टून में कुल 1500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की होना पायी गयी। दोनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 1500 पाव देशी शराब तथा स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अनसोलिया, आरक्षक मोहित, रोहित, अजय भारद्वाज, धर्मेन्द्र यादव, रत्नेश राय, सुजीत त्रिपाठी अनूप की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button