शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 102 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया वितरण, छात्राओं में दिखा उत्साह,
कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 102 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया वितरण, छात्राओं में दिखा उत्साह,
कलयुग की कलम उमरिया पान – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हआ शिक्षा राष्ट्र की उन्नति की नींव मानी जाती है, तब यह अत्यंत आवश्यक है कि हम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएं, बल्कि उन सभी सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को भी दूर करें जो बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा में रुकावट बनती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने छात्राओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की है , साइकिल वितरण योजना इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों की बालिकाओं को विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा प्रदान कर उनकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाना है।

शासन की छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 102 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला मंत्री विजय दुबे,जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सरपंच अटल ब्यौहार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने साइकिलें वितरण किया। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार ने यह योजना छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा उनके आवागमन में सहूलियत के लिए चलाई है।

इस मौके पर डीईओ एस.एस. मरावी, बीईओ लखन बागरी, शाला प्राचार्य दिलीप बाजपेई, राजा चौरसिया,जितेंद्र अरोरा, थाना प्रभारी दिनेश तिवारी,अंकित झारिया,धर्मेंद्र गौतम,प्रदीप चौरसिया,संदीप सोनी, कोमल गोस्वामी, योगेंद्र सिंह,वैभव चौरसिया, शैंकी चौरसिया,दिनेश गुप्ता,राकेश यादव,लकी चौरसिया,जगमोहन चौरसिया,राजेन्द्र चौरसिया, राहुल पांडेय सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही मंच संचालन लकी वाजपेई ने किया।




