कटनी जिले के बरही में जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना, देखें वीडियो
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने मध्यप्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी के बाद अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मध्यप्रदेश की धरती से जमकर हुंकार भरी है। कटनी के बरही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह न केवल विपक्षी गठबंधन इंडिया अलाइंस बल्कि कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
‘कमलनाथ-बंटाधार एमपी के विकास का हिसाब दें’
बरही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने दोनों से सवाल करते हुए पूछा कि जब केन्द्र में सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार थी तब कमलनाथ, श्रीमान बंटाधार आपने 10 साल तक केन्द्र में सरकार चलाई। जरा हिसाब दीजिए आपने इन 10 सालों में मध्यप्रदेश के विकास के लिए कितना पैसा दिया ? मैं बताता हूं 10 साल में कांग्रेस ने एमपी के विकास के लिए 1 लाख 99 हजार करोड़ रुपए दिए । वहीं मोदी सरकार ने 10 साल में 7 लाख 74 हजार करोड़ रूपए दिया।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah मध्य प्रदेश के कटनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/qkuDeUtcvs
— BJP (@BJP4India) April 11, 2024
अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया अलाइंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन कभी देश का कल्याण नहीं कर सकता। घमंडिया गठबंधन जीतता है तो सबसे बड़ा नुकसान ओबीसी का होने वाला है। कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है। मोदी सरकार में ओबीसी के 27 मिनिस्टर हैं, 37 परसेंट सांसद ओबीसी से हैं और मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग का गठन किया है। केन्द्र की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 27 फीसदी ओबीसी को आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।




