मध्यप्रदेश

जबलपुर में भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, गरीब मजदूर को लात घूँसों से बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाली भाजपा के नेताओं का अब युवा नेताओं पर कंट्रोल नहीं रह गया है। इसकी बानगी आए दिन होने वाले विवादों व गुंडागर्दी के मामलों में साफ-साफ देखा जा सकता है। ताजा मामला बरेला का सामने आया है, जहां भाजपा के युवा नेता द्वारा एक गरीब व मजदूर आदमी के बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त नेता का नाम अजय दुबे बताया जा रहा है। जो क्षेत्रीय विधायक समेत बड़े पदाधिकारियों का करीबी भी माना जाता है। अजय दुबे पर आरोप है कि उसने फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर को मारा है, जिसका वीडियो पास मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद कांग्रेसी नेता आज शाम को एसपी को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है, उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष से चर्चा कर पूरी जांच की जाएगी। इसके बाद कुछ कहा जा सकता है।

सुभाष तिवारी रानू, अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण
एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।
आदित्य प्रताप सिंह, एसपी जबलपुर

Related Articles

Back to top button