प्रशासनमध्यप्रदेश

रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली जा रही वंदेभारत ट्रेन मुरैना के शिकारपुर रेलवे फाटक पर सांड से टक्कराई, अगला हिस्सा हुआ चकनाचूर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

 पहले भी हो चुके हैं बड़े हादसे

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने के साथ ही इसके मवेशियों से टकराने के मामले सामने आते रहे हैं। सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली-वाराणसी अपने ट्रायल के दौरान ही गाय से टकरा गई थी। इसके बाद से मुंबई के वलसाड में, अहमदाबाद और गुजरात के कई इलाकों से मामले सामने आए। हाल के दिनों में पटना-दिल्ली और रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने ट्रायल के दौरान गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 एक ही दिन 10 वंदेभारत ट्रेन की सौगात

बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से देश को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अहमदाबाद से 85 हजार करोड़ रुपए के रेलवे प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के बिजी रूट पर अब दो वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। पहले से चल रहीं 4 वंदे भारत ट्रेनों के रूट में विस्तार भी किया गया है।
10 नई वंदे भारत ट्रेनों के चलने से यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों को फायदा मिलने जा रहा है। पीएम मोदी ने रेलवे के विकास और विस्तार के लिए उनकी सरकार की ओर से किए गए कामकाज को गिनाया।

Related Articles

Back to top button