Blog

जबलपुर जिले में पुलिस कस्टडी के बीच फिल्मी स्टाइल से कोर्ट से आरोपी फरार, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला कोर्ट पेशी पर आया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस कस्टडी के बीच कोर्ट से आरोपी के फरार होने पर पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि शहर की हनुमानताल थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी को जिला कोर्ट लेकर पहुंची थी। आरोपी पर छेड़छाड़ और एससी एसटी के मामले के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आज जिला कोर्ट में पेश किया था।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी के पुलिस सुरक्षा से कोर्ट के भीतर से फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ओमती थाना पुलिस द्वारा संबंधित इलाकों में दबिश देकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button