प्रशासनमध्यप्रदेश

उमरियापान पुलिस ने  72 घन्टें के अदंर चोरी का किया खुलासा चोरी गया मशरुका सोने चादी के जेवरात एवं नगदी सहित जप्त कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को भेजा गया जेल 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान पुलिस ने  72 घन्टें के अदंर चोरी का किया खुलासा चोरी गया मशरुका सोने चादी के जेवरात एवं नगदी सहित जप्त कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को भेजा गया जेल 

कलयुग की कलम उमरिया पान -दिनांक 22-04-2025 को ग्राम महनेर के प्रार्थी हरभजन काछी पिता राम गोपाल काछी उम्र 70 वर्ष द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर कमरे में रखे जेवर सोने की पंचाली पेन्डल अंगूठी झुमकी सोने की चेन चांदी की पायल दो जोडी चांदी के सिक्के व नगदी रुपये चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 149/25 धारा 331(4),305A B.N.S. प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था।

उक्त अपराध के संबंध मे थाना प्रभारी दिनेश तिवारी दरा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रजंन (भा.पु.से) के दिशा निर्देशन अति.पु.अधीक्षक श्रीमान संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्री प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में तत्काल थाना उमरियापान पुलिस द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी व चोरी गये समान की तलाश पतासाजी की गई जो तलाश पतासाजी के दौरान ग्राम महनेर के संदेही प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी पिता राजेश उर्फ रज्जू तिवारी उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम महनेर से कडाई से पूछताछ की गई जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उक्त चोरी किया गये माल को मैने अपने घर के पीछे बने निर्माणाधीन मकान में छुपा कर रख दिया हू जिसकी निशांनदेही पर प्रकरण में चोरी गया मशरुका सोने चादी के जेवरात एवं नगदी 163400 रुपये कुल मशरुका 4 लाख 42 हजार 600 रुपये का जप्त किया गया। बाद आरोपी प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी पिता राजेश उर्फ रज्जू तिवारी उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम महनेर को गिरफ्तार किया जाकर मान. न्याया. पेश किया गया। जहां न्याया. द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने से आरोपी को जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया। 

पुलिस कार्यवाही में विषेष भूमिका

थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी कार्य. सउनि. गया प्रसाद मंगोरे कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह आर. 645 योगेश पटेल आर. 233 जगन्नाथ भट्टे आर. 745 मनोज कुम्हरे आर. 231 रोहित झारिया आर. 670 अनिल पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button