मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में ‘लाड़ली बहना योजना’ का नाम शामिल है। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। अब तक लाडली बहनों को 21 किस्तों का लाभ मिल चुका है। कुछ ही दिनों में इनके खाते में स्कीम की 22वीं किस्त आने वाली है। योजना की राशि आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर होती है लेकिन कई बार त्योहारों के कारण इसे पहले ही जारी कर दिया जाता है।
मार्च महिने में दो विशेष दिन हैं, पहला तो महिला दिवस और दुसरा होली। 10 मार्च से पहले 8 मार्च को महिला दिवस है। ऐसे में सरकार लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त 10 तारीख से पहले जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इन त्योहारों पर 10 से पहले मिले हैं पैसे
महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्त
चैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त