सतना- मध्य प्रदेश के सतना में स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस में शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल, जिले के एक इलाके में राशन न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाली पत्तलें अपने सामने रखकर पंगत डाल दी। ग्रामीणों के इस अनोखे विरोध के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा विरोध करने वाले ग्रामीण उचेहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत अतरवेदिया खुर्द के हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिथौराबाद राशन दुकान से उन्हें पिछले दो महीनों से राशन नहीं मिला है। यही नहीं दुकानदार द्वारा पर्ची दो महीने की निकाली जाती है लेकिन राशन एक महीने का ही दिया जाता है। दुकानदार की इस धांधली से नाराज ग्रामीण शुक्रवार को प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
हितग्राहियों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने पहले तो प्रदर्शन स्वरूप परिसर में खाली पत्तलें लगाकर पंगत डाल दी, जिसे देख सक्रीय हुए अधिकारियों ने जब ग्रामीणों से उनकी समस्या पूछी तो उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राशन दुकानदार ने 143 हितग्राहियों के अंगूठे का निशान पीओएस मशीन से ले लिए हैं। बावजूद इसके उन्हें दो महीने के बजाए एक महीने का ही राशन दे दिया। आरोप ये भी है कि दुकानदार दो मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अकसर पात्र हितग्राहियों के साथ धोखा होता है। आरोप है कि सेल्समैन ने जनवरी और फरवरी का राशन अबतक वितरित ही नहीं किया है, जबकि हर महीने की 10 तारीख तक राशन वितरण करने के निर्देश हैं।
…तो लिया जाएगा एक्शन
ग्रामीण हितग्राहियों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ज्ञापन लेनए एसडीएम सिटी नीरज खरे ने ग्रामीणों को उचित जांच करने का आश्वासन देते हुए दोषी पाए जाने पर राशन दुकानदार के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।
क्या कहता है राशन दुकानदार
ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत के बाद मामले को लेकर मीडिया द्वारा जब पिथौराबाद शासकीय उचित मूल्य के राशन दुकानदार अतुल शुक्ला से सवाल किया गया तो उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन बार में मेरे वितरण कार्य की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है। अबतक कहीं कुछ गलत नहीं मिला। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।