प्रशासनमध्यप्रदेश

कृषि विज्ञान केंन्द्र में गुरूवार 16 जनवरी को कृषि अवसंरचना निधि की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कृषि विज्ञान केंन्द्र में गुरूवार 16 जनवरी को कृषि अवसंरचना निधि की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार कृषि अवसंरचना निधि की जिला स्तरीय कार्यशाला, कृषि विज्ञान केंन्द्र में गुरूवार 16 जनवरी को आयोजित की गई। देश में कृषि अवसंरचना में सुधार के क्रम को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से कृषि अवसंरचना निधि योजना संचालित है।

इस योजना की शुरुआत जुलाई, 2020 में कृषि में, फसल कटाई के उपरान्त होने वाली क्षति को कम करने के उद्देश्य से की गयी है। इस योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा कृषि अवसंरचना निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ रूपये केनिधि की घोषणा की गई है, जिसमें से मध्य प्रदेश को रुपये 7440 करोड़ रूपये की वित्तीय सुविधा का लाभ दिया जाना है। इस योजना के क्रियान्वयन में देश के सभी राज्यों में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को ष्बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। इस योजना के द्वारा कृषक, कृषि से जुड़े उद्यमी, एफ.पी.ओ., स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह, पैक्स ए.पी.एम.सी. इत्यादि जो भी लोग कृषि से जुड़े हैं एवं कृषि अवसंरचना निर्माण हेतु बैंक से ऋण लेना चाहते हैं, उन्हें 02 करोड़ रूपये की सीमा तक ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज छूट 07 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होगी। यह वित्तीय सहायता कोल्ड स्टोर एवं कोल्ड चेन, वेयरहाउस, साइलो, पैक हाउस, विश्लेषण, जॉच इकाई, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग यूनिट, लॉजिस्टिक्स सुविधा, ई-मार्केटिंग, राईपनिंग चैंबर, जैव उत्प्रेरक उत्पादन इकाई के निर्माण, स्मार्ट एवं प्रिसीसन फार्मिंग इत्यादि के लिए प्रदान की जा रही है।

वर्तमान में इस योजना अंतर्गत निजी क्षेत्र की इकाइयों के लिए अलग अलग स्थानों पर प्रति इकाई रु 2.00 करोड़ की अधिकतम 25 परियोजनाओं के निर्माण हेतु लाभ दिए जाने का प्रावधान है। यह योजना हमारे प्रदेश में कृषि अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अधिक से अधिक कृषि अवसंरचना के निर्माण के फलस्वरूप कृषकों को फसल कटाई के उपरान्त होने वाले नुकसान में कमी आएगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी । कटनी जिले में विगत दो वर्षों की योजनांतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु आवंटित वित्तीय लक्ष्य 53 करोड़ रूपये के विरूद्ध लक्ष्य पूर्ति की वित्तीय स्थिति 67 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2024-25 का आवंटित वित्तीय लक्ष्य 22 करोड़ रूपये के विरूद्ध लक्ष्य पूर्ति की वित्तीय स्थिति 30 करोड़ रूपये है।

Related Articles

Back to top button