प्रशासन

उमरियापान वनपरिक्षेत्र के ग्राम घुघरी में एक अवैध लकड़ी ले जा रहे मैजिक ऑटो को वन विभाग ने घेराबंदी कर दबोचा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- वन परिक्षेत्र उमरियापान अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरी में एक अवैध लकड़ी ले जा रहे मैजिक ऑटो को वन विभाग ने घेराबंदी कर दबोचा। उमरियापान रेंजर अजय मिश्रा ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मैजिक ऑटो जो कि यूकेलिप्टस व बाबूल की लकड़ी घुघरी गाँव से लोड़ कर रहा है। जिस पर एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। जिस पर ऑटो जिसका नंबर MP20GB 3154 को रोक कर लड़की परिवहन के सम्बन्धित दस्तावेज मांगे गए। जिस पर कोई दस्तावेज नहीं दीखा पाने पर मामला पंजीकृत करते हुए गाड़ी जप्त कर उमरियापान वन डिपो पर खाड़ी कराई गई है। इस कार्रवाई मे वन रक्षक रामफल पटेल, रामदुलारे मेहरा, दिनेश दशयतकर व चालक अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button