धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की सक्रियता, सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की सक्रियता, सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सोमवार से शुरू हुई धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिलेभर में राजस्व अधिकारियों ने सभी धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सुबह से ही फील्ड में सक्रिय रहे तथा केंद्रों में उपलब्ध जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया।

अधिकारियों ने जिले के सभी 84 खरीदी केंद्रों में पहुँचकर किसानों की सुविधा से जुड़े तमाम प्रबंधों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान तौल कांटों की कार्यशीलता, खाली वारदानों की पर्याप्त उपलब्धता, सिलाई मशीन, ग्रेडर छनना, स्टेन्सिल, धागा, माइश्चर मीटर जैसे आवश्यक उपकरणों की स्थिति की जांच की गई। किसानों के लिए पेयजल, कुर्सी, टेंट सहित बैठने और आराम की उचित व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। बारिश की स्थिति में उपज को सुरक्षित रखने हेतु तिरपाल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया।
प्रत्येक उपार्जन केंद्र में लगाए गए खरीदी बैनर और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना एवं उनकी कार्यशीलता की स्थिति भी अधिकारियों ने देखी। निरीक्षण टीमों ने पाया कि कुछ स्थानों पर व्यवस्थाओं को और मजबूत किए जाने की जरूरत है। इस पर संबंधित केंद्र प्रभारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने केंद्र प्रभारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी बाहरी व्यक्ति, दलाल, बिचौलियों या व्यापारियों का हस्तक्षेप किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केवल पंजीकृत किसानों की धान ही खरीदी जाए, इस पर विशेष सतर्कता रखने को कहा गया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल ने मुरवारी, दशरमन, कछारगांव, सिलौंड़ी और कचनारी केंद्रों का दौरा किया।

एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने सिंहुड़ी, बरही, बहोरीबंद, सलैया पटोरी और सिंदूरसी केंद्रों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने पिपरौंध और श्री कृष्णा वेयरहाउस पड़ुआ केंद्रों का निरीक्षण किया।
एसडीएम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्ता अमेहटा, कारीतलाई, सलैया कोहरी और विजयराघवगढ़ केंद्रों में पहुंचे।
इसके अलावा तहसील स्तर पर भी अधिकारियों ने व्यापक निरीक्षण किया।
तहसीलदार आकाशदीप नामदेव ने जुजावल नर्सिंह वेयरहाउस, खमतरा, कौड़िया और तेवरीधुरी केंद्रों का जायजा लिया।
तहसीलदार ऋषि गौतम ने निगहरा, बसाड़ी बड़वारा, भदौरा और लखाखेरा केंद्रों की जांच की।
नायब तहसीलदार खगेश भलावी बकलेहटा और बड़गांव केंद्रों में पहुंचे तथा आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्रों पर उपस्थित कर्मचारियों से खरीदी की नियमित प्रक्रिया की जानकारी ली और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह भी कहा गया कि तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति बनाए रखी जाए, ताकि किसानों का समय बच सके।
जिला प्रशासन का यह औचक निरीक्षण अभियान धान खरीदी को व्यवस्थित और सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों की सक्रियता से उम्मीद है कि खरीदी सत्र के दौरान किसानों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और किसी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की संभावना समाप्त होगी।




