प्रशासनमध्यप्रदेश

जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 6 हजार 787 मेट्रिक टन धान उपार्जित अब तक 676 किसानों ने बेची समर्थन मूल्य पर धान धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त व पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित रखनें के कलेक्टर श्री यादव के निर्देश अब तक हुए धान उपार्जन के मामले में जिले की सभी तहसीलों में ढीमरखेड़ा तहसील अव्वल 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 6 हजार 787 मेट्रिक टन धान उपार्जित अब तक 676 किसानों ने बेची समर्थन मूल्य पर धान धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त व पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित रखनें के कलेक्टर श्री यादव के निर्देश अब तक हुए धान उपार्जन के मामले में जिले की सभी तहसीलों में ढीमरखेड़ा तहसील अव्वल 

कलयुग की कलम कटनी-जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य विगत 2 दिसंबर से निरंतर जारी है। अब तक जिले के 676 किसानों से 6 हजार 787 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 4 हजार 177 मेट्रिक टन धान का गोदामों में परिवहन भी हो चुका है। जिले में इस साल 81 खरीदी केंद्रों के माध्यम से धान उपार्जन का कार्य हो रहा है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त व पुख्ता इंतजाम करनें के निर्देश दिए है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य

भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान कोमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड – ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों की एफएक्यू गणवत्ता की उपज अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य उपार्जित की जाएगी। 

तहसील ढीमरखेड़ा उपार्जन में अव्वल

अब तक हुए धन उपार्जन के मामले में जिले की सभी तहसीलों में ढीमरखेड़ा तहसील अव्वल हैं।यहां पर शनिवार की स्थिति में अब तक 162 किसानों से 1 हजार 421 मेट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया गया है। जबकि दूसरे स्थान पर बड़वारा तहसील है, यहां के 148 किसानों ने अब तक 1 हजार 428 मेट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर बिक्री की है।

इसके अलावा बहोरीबंद तहसील में अब तक 112 किसानों से 1 हजार 194 मेट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि विजयराघवगढ़ तहसील के अब तक 98 किसानों से 804 मेट्रिक टन और बरही तहसील के 5 कृषकों से 44 मेट्रिक टन, कटनी नगर एवं कटनी तहसील के 61 किसानों से 895 मेट्रिक टन तथा रीठी तहसील के 50 किसानों से 567 मेट्रिक टन एवं स्लीमनाबाद तहसील के 45 किसानों से 480 मेट्रिक टन धान खरीदी गई है।

वेबसाइट सहित अन्य माध्यमों से हो सकेगी स्लॉट की बुकिंग

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग आज से प्रारंभ हो जायेगी। कृषक अपनी स्लॉट बुकिंग https://www.mpeupaejan.nic.in पर कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त कृषक द्वारा स्वंय के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एस.एम.एस के माध्यम से कृषक के मोबाइल पर प्रेषित की जायेगी। धान उपार्जन का कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जायेगा।

 आवश्यक दस्तावेज

कृषकों को अपने उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र पर आधारकार्ड की प्रति किसान के ई- के.वाय.सी हेतु, नॉमिनी के प्रकरण में सहमति पत्र, समग्र सदस्य आईडी की प्रति न होने की दशा में पेनकार्ड की प्रति, वनाधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंटआउट, खसरे या ऋण पुस्तिका मोबाइल एप से पंजीयन कराने वाले किसानों हेतु दस्तावेज जमा करना होगा जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जाकर तौल पर्ची जारी की जायेगी। जिन कृषकों द्वारा पंजीयन के समय उक्त दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलब्ध करा दिए गए उन्हे पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नही है।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा धान उपार्जन कार्य की निरंतर समीक्षा की वजह से खरीदी केंद्रों में किसानों से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध है। किसानों को खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए केंद्रों की नियमित निगरानी का दायित्व राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button