रन फॉर यूनिटी में उमरिया पान थाना प्रांगण से निकली एकता दौड़ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली गई एकता दौड़, स्कूली छात्र व पुलिस स्टाफ रहे शामिल
कलयुग की कलम से राकेश यादव

रन फॉर यूनिटी में उमरिया पान थाना प्रांगण से निकली एकता दौड़ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली गई एकता दौड़, स्कूली छात्र व पुलिस स्टाफ रहे शामिल
कलयुग की कलम उमरिया पान– देश के लौहपुरुष एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार की सुबह “रन फॉर यूनिटी” एकता दौड़ का आयोजन उमरिया पान थाना प्रांगण से किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में सुबह प्रातः सात बजे थाना परिसर से दौड़ की शुरुआत हुई। यह दौड़ उमरिया पान से नर्मदा नहर स्थित हरदी मोड़ तक पहुंची और वहां से वापस लौटते हुए थाना प्रांगण में आकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “राष्ट्र की एकता हमारी पहचान” जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी। आज की यह दौड़ उनके आदर्शों को नमन करने और समाज में एकता, भाईचारे एवं राष्ट्रीय अखंडता की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है।
इस अवसर पर थाने का संपूर्ण स्टाफ, नगर रक्षा समिति के सदस्य, स्थानीय विद्यालयों के छात्र और खेल प्रतिभागी उपस्थित रहे। सभी ने दौड़ पूरी कर “राष्ट्र की एकता और अखंडता” बनाए रखने का संकल्प लिया।
रन फॉर यूनिटी जैसी पहल न केवल सरदार पटेल के अमर योगदान को स्मरण कराती है बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और देशभक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करती है। उमरिया पान पुलिस द्वारा आयोजित यह दौड़ क्षेत्र में एकता और समरसता का संदेश प्रसारित करने में सार्थक रही।




