Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत की सीईओ के निर्देश पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत बम्हनी में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश देने हुई साफ सफाई की गतिविधियां

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जिला प्रशासन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जिला पंचायत की सीईओ एवं सेवा पखवाड़ा अभियान की नोडल अधिकारी सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का संदेश देने साफ सफाई की गतिविधियां आयोजित की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जागरूकता पर चर्चा,हैंड वॉशिंग, स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भवनों में साफ सफाई की गई। धार्मिक गतिविधियों पूजा पंडालों में जीरो वेस्ट/ प्लास्टिक कचरा मुक्त आयोजन को प्रोत्साहित करने पर चर्चा एवं संवाद हुए। अनुष्ठानों के दौरान दोना पत्तलों के उपयोग एवं सुरक्षित निपटान के संबंध में ग्राम वासियों को प्रेरित कर जानकारी दी गई।

जिला पंचायत की सीईओ सुश्री परिहार प्रतिदिन कर रही मॉनिटरिंग

आपको बता दें कि सेवा पखवाड़ा अभियान की नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत की सीईओ सुश्री तपस्या परिहार, प्रतिदिन जारी कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। इस संबंध में उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में आज होंगे सामूहिक स्वच्छता के कार्य

जिला पंचायत की सीईओ सुश्री तपस्या परिहार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार गुरुवार 25 सितंबर को जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में एक दिन, एक घंटा, एक साथ सामूहिक भागीदारी से श्रमदान द्वारा स्वच्छता के कार्य किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button