Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के थाना तिलवारा में मारपीट के प्रकरण मे फरार 17 वर्षीय विवादित बालक एवं आरोपी युवक को अभिरक्षा लेकर पूछताछ करने पर विजय नगर एवं संजीवनी नगर क्षेत्र मे हुई 3 घटनाओं का हुआ खुलासा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर – पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु तथा मारपीट आदि के प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी तिलवारा श्री ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना तिलवारा की टीम द्वारा 2 आरोपी युवक तथा 2 विधि विवादित बालकों से झपटे हुये 5 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।

थाना तिलवारा में रात्रि रिपोर्ट मनीष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी रामनगर शाहनाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12-1-25 की शाम लगभग 6-30 बजे अपने घर के सामने खड़ा था तभी मोहल्ले गगन केवट अपने एक साथी के साथ आकर उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगे, गालियां देने से मना किया तो गगन केवट ने चाकू से हमलाकर कलाई, कंधे, सीना, सिर जांघ में चोटेें पहॅुचा दीं आवाज सुनकर उसके पिता जी मनोहर पटैल और आर्यन दौड़कर आयेतो गगन केवट ने चाकू से हमलाकर कर पिजाती के वायीं हथेली में चोट पहुॅचा दी फिर दोनो यह कहते हुये कि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

थाना तिलवारा की टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आऱोपी गगन केवट पिता रामजियावन केवट उम्र-25 वर्ष निवासी रामपुर हाल शाहनाला तिलवारा एवं , 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया । सघन पूछताछ करने पर दोनो ने अपने अपने एक 17 वर्षिय साथी तथा राहुल पटेल के साथ मिलकर अलग-अलग मोटर सायकिलों से थाना विजयनगर क्षेत्र में एक एंव थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में दो मोबाईल झपटना स्वीकार किये। अन्य 17 वर्षिय साथी एवं राहुल पटेल पिता हरीशंकर पटेल उम्र-21 निवासी शाहनाला हाल आईटीआई माढोताल, को अभिरक्षा में लेते हुये थाना विजय नगर एवं संजीवनी नगर क्षेत्र से झपटेे हुये 5 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं एक्टिवा जप्त करते हुये थाना विजय नगर के अपराध क्र. 298/24 धारा 304(2) बीएनएस तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्र.17/25 व 29/25 धारा 304(2) बीएनएस तथा गगन केवट से चाकू जप्त करते हुये पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।

मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुये विजयनगर एवं संजीवनी नगर क्षेत्र मे हुई 3 झपटमारी का खुलासा करते हुये 2 अपचारी बालकों एवं 2 युवकों को पकडने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा, उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास , प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान ,राजेश धुर्वे, आरक्षक अभय बघेल, राजेश गुप्ता, पिंटू कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button