मध्यप्रदेश

सरकार के समक्ष सिहोरा जिला की बात रखने की जिम्मेदारी विधायक सांसद की 15 नवंबर तक करेंगे बड़ा आंदोलन सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक संपन्न

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सरकार के समक्ष सिहोरा जिला की बात रखने की जिम्मेदारी विधायक सांसद की 15 नवंबर तक करेंगे बड़ा आंदोलन सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक संपन्न

कलयुग की कलम सिहोरा-सिहोरा जिला सिहोरा की न केवल वर्षों पुरानी मांग है बल्कि सिहोरा के सम्मान का भी विषय है। हमारे विधायक और सांसद का दायित्व है कि वे हमारी बात को सरकार के समक्ष पूरी ताकत के साथ प्रस्तुत करें। इसके लिए हम विधायक सांसद से 5 नवंबर तक वार्ता कर अपनी बात रखेंगे। चूंकि सरकार ने चुनाव के पूर्व सिहोरा को जिला बनाए जाने की वादा किया था इसलिए एक विशाल रैली 15 नवंबर तक सिहोरा में आहूत की जाएगी। उक्त निर्णय सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक में शुक्रवार को समिति के सदस्यों के द्वारा लिया गया।

पहले सिहोरा फिर पार्टी

सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वह पहले सिहोरा की माटी के पुत्र हैं उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता। सिहोरा जिला के संघर्ष में गठित सर्व दलीय समिति में सभी सिहोरा जिला बनने तक एकजुट रहेंगे।

नवीन नगरपालिका भवन सिहोरा में आयोजित बैठक में समिति के दिलीप दुबे, अंकित तिवारी, बिहारी पटेल, अमोल चौरसिया, सत्य प्रकाश खरे,सुनील चक्रवर्ती, अरुण जैन ,राजेश चौबे, प्रमोद चौधरी, अनिल पिल्ले, राजभान मिश्रा, राकेश पाठक,अनिल जैन, सुप्पी बर्मन, प्रमोद चौधरी ,ओमप्रकाश पटेल, संतोष वर्मा, नागेंद्र कुररिया, नरेंद्र त्रिपाठी,विकास दुबे, कृष्णकुमार कुररिया,संतोष पांडे,लाल बहादुर पाठक,डब्बू पाठक,सियोल जैन,नत्थू पटेल,राजेश कुररिया,शैलेंद्र विश्वकर्मा,अंकित जैन,मयंक जैन सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button