लेडी SI ने दी थी लट्ठ मार होली की वार्निंग
इंदौर के लसूड़िया थाने में पदस्थ लेडी एसआई खुशबू परमार होली पर थाना मोबाइल से गश्त पर थीं। इसी दौरान वो गाड़ी में से ही सेट के माध्यम से लोगों को समझाइश दे रही थीं। वह कह रही थीं कि होली खेलकर शाम 4 बजे तक घर चले जाएं, वर्ना इसके बाद पुलिस की तरफ से लठ्ठमार होली खेली जाएगी। हालांकि इस तरह का कोई आदेश या कार्रवाई करने का नियम नहीं था। ये अलाउंसमेंट करते हुए खूशबू परमार ने रील बनाई थी और सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। यहां ये भी बता दें कि खुशबू परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 45 हजार के करीब फॉलोवर्स हैं।
अधिकारियों ने दिए कार्रवाई के निर्देश
लेडी एसआई खुशबू परमार के द्वारा लट्ठमार होली की वार्निंग देते हुए जो रील बनाई गई थी वो अब सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है। मामले में एडिशनल एसपी डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि जिस तरह की वार्निंग लेडी एसआई देती सुनाई दे रही हैं वैसा कोई आदेश या नियम नहीं है। वायरल वीडियो की शिकायत मिली है और जांच का आदेश दिया गया है।