मध्यप्रदेश

जबलपुर क्राईम ब्रांच तथा थाना हनुमानताल एवं थाना कैंट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, IPL क्रिकेट का सट्टा खिलाते 4 सटोरिये गिरफ्तार, 1 टीव्ही, 1 टैबलेट, 8 मोबाईल एवं नगद 31 हजार 700 जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल तथा कैंट की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भवानी चौक में राजा सोनकर के घर के सामने कुछ लोग आईपीएल का सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जंहा एक व्यक्ति हाथ में 2 मोबाइल तथा दूसरा व्यक्ति हाथ में एक मोबाइल लिये खड़े दिखे जिन्हें घेराबंदी का पकड़ा दोनों व्यक्ति एक मोबाइल से आईपीएल का मैच देखकर एक-एक मोबाइल से बात कर रहे थे आईपीएल मैच में हारजीत पर रूपयों का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने अंकित बेन उम्र 26 वर्ष निवासी मरही माता मंदिर के पास भवानी चौक एवं बबलू बहेलिया उम्र 34 वर्ष निवासी प्रेमसागर सरकारी क्वाटर के पीछे हनुमानताल बताये, अंकित बेन के कब्जे से 2 मोबाइल, एक सट्टा पट्टी एवं नगद 16 हजार 500 रूपये तथा बबलू बहेलिया के कब्जे से एक मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 200 रूपये जप्त किये गये, पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा राजू गुप्ता से आईडी लेकर राजा सोनकर के संरक्षण में राजा सोनकर के घर के सामने खड़े होकर दिल्ली वर्सेस लखनऊ के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में क्रिकेट का सट्टा खिलाना स्वीकार किये। अंकित बेन, बबलू बहेलिया, राजू गुप्ता, राजा सोनकर के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। सटोरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, सुग्रीव तिवारी, चंद्रभान आरक्षक हुलेश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप नि

Related Articles

Back to top button