प्रशासनमध्यप्रदेश

जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा नवांकुर संस्थाओं की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा नवांकुर संस्थाओं की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

कलयुग की कलम कटनी-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मानव जीवन विकास समिति प्रशिक्षण केंद्र बिजौरी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परशुराम तिवारी संचालक एन जी ओ पाठशाला भोपाल, निर्भय सिंह सचिव मानव जीवन विकास समिति बिजौरी, के.के द्विवेदी थाना प्रभारी बड़वारा एवं बृजभान सिंह निरीक्षक डीसीबी कटनी उपस्थित हुए।

प्रथम दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया, अतिथि स्वागत के पश्चात जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन के संबंध में प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि की आसंदी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया ने पुलिस विभाग के द्वारा वर्तमान परिदृश्य में चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियानों एवं किए जा रहे जागरूकता कार्यों की जानकारी देते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को साइबर क्राइम से अवगत कराया एवं स्वयं जागरूक होकर अपने कार्य क्षेत्र में आमजन के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित विषयों का प्रशिक्षण जिले के उपस्थित 30 प्रतिभागियों को दिया जाएगा। जिस श्रृंखला में प्रथम दिवस सत्येंद्र सिंह साइबर सेल प्रभारी पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम विषय पर, डॉ रवि कटारिया पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं नस्ल सुधार विषय पर, परशुराम तिवारी संचालक एन जी ओ पाठशाला भोपाल द्वारा आदर्श ग्राम की अवधारणा एवं सामुदायिक सहभागिता विषय पर, निर्भय सिंह सचिव मानव जीवन विकास समिति बिजौरी द्वारा स्वैच्छिक संगठनों के वर्तमान परिपेक्ष्य में नवीन नियमावली एवं दस्तावेजीकरण के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा आदर्श ग्राम विषय पर समूह चर्चा के माध्यम से कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की गई। प्रथम दिवस की प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, अरविंद शाह, श्रीमती आरती गुप्ता, नंदिनी भाटिया, लेखपाल रविकांत श्रीवास्तव एवं मथुरा दाहिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button