प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव नें ग्राम पंचायत तखला एवं जिजनौडी में किया हितलाभ वितरण ्शासकीय प्राथमिक शाला तखला की शैक्षणिक व्यवस्था का किया निरीक्षण

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव नें ग्राम पंचायत तखला एवं जिजनौडी में किया हितलाभ वितरण ्शासकीय प्राथमिक शाला तखला की शैक्षणिक व्यवस्था का किया निरीक्षण

कलयुग की कलम कटनी– 27 जनवरी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत तखला तथा जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत जिजनौडी पहुंचकर शिविरों का जायजा लिया तथा उपस्थित हितग्राहियों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा ग्राम पंचायत तखला में आयोजित शिविरों में प्राप्त एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी चाही गई। जिसपर जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप सिंह द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कुल 201 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें आयुष्मान योजना के 84, सामान्य प्रशासन विभाग के 1, परिवहन विभाग के 103, सामाजिक न्याय विभाग के 7, राजस्व विभाग के 6 कुल प्राप्त 201 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

समापन समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत तखला मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा पेंशन योजना की हितग्राहियों सुकराना आदिवासी, गुन्नू आदिवसी, तारा बाई बर्मन और राजरानी सिंह सहित आयुष्मान कार्ड योजना के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बारेलाल यादव, द्रोपती बाई और हितग्राही देवशरण सिंह पिता जगदीश को आयुष्मान कार्ड तथा कुमरी ताप्ती चौहान पिता मुकेश चौहान को लाड़ली लक्ष्मी योजना का हितलाभ वितरित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत कटनी सीईओ, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह सहित सहायक संचालक महिला बाल विकास वनश्री कुर्वेती सरपंच अनिल सिंह चौहान व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

जबकि जनपद पंचायत विजयराघगढ़ की ग्राम पंचायत जिजनौड़ी में आयोजित शिविर के दौरान भी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के दौरान शासकीय योजनाओं से वंचित रह गए पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं विजयराघवगढ़ एस.डी.एम महेश मंडलोई भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत जिजनौड़ी में आयोजित शिविर के दौरान वृद्धावस्था पेंशन के 8 हितग्राहियों, कल्याणी पेंशन के 1 हितग्राही आयुष्मान कार्ड के 2 हितग्राही, लाड़ली लक्ष्मी योजना के एक हितग्राही तथा नामांतरण के 3 प्रकरण सहित नक्शे के 1 प्रकरण का हितलाभ वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button