Blogमध्यप्रदेश

एमपी में पुलिस ने पुलिस को जुआ खेलते पकड़ा, पढ़ें पूरी खबर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

आपने अक्सर सुना होगा कि पुलिस की रेड में जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए लेकिन क्या कभी सुना है कि पुलिस ने पुलिस को जुआ खेलते पकड़ा है। मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है जहां पुलिस ने पुलिस को ही जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जो पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं उन्हें एसपी ने निलंबित कर दिया है और साथ ही उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के भी आदेश दिए हैं।

ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बुधवार को पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि साकेत महार इलाके में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहां छापा मारा तो मौके से 11 जुआरियों को ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए पकड़ा गया। इनके पास से करीब 62 हजार रूपए कैश और ताश के पत्ते बरामद किए गए।

पुलिस जब पकड़े गए जुआरियों को पकड़कर थाने लेकर आई और पूछताछ की तो पता चला कि जो जुआरी पकड़ाए हैं उनमें दो पुलिस आरक्षक हैं जो कि सिविल ड्रेस में फड़ पर जुआ खेल रहे थे। इन आरक्षकों के नाम नरेंद्र वर्मा और वीरेंद्र कुशवाह हैं। जब पुलिस आरक्षकों के जुआ खेलते हुए पकड़ाने की सूचना एसपी धर्मवीर यादव को मिली तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और दोनों के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button