मध्यप्रदेश

एमपी के दमोह जिले में काले हिरण का शिकार, वन विभाग की टीम को देखकर भाग रहे थे आरोपी, एक आरोपी को पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबोचा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के दमोह से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हटा वन परिक्षेत्र में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम को देखकर शिकारी मौके से फरार हो गए। काले हिरण के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह मामला हटा वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक काले हिरण का शिकार हुआ है। घटना की सूचना जैसे ही मिली तुरंत ही वन विभाग का पूरा अमला पहुंच गया। टीम को देखकर शिकारी मौके से भाग गए, लेकिन एक शिकारी वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के ऊपर वन्य जीव अधिनियम के तहत वन्य जीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि, काले हिरण का शिकार करना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 के अंतर्गत काले हिरण का शिकार करना निषिद्ध है। हिरण की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है।

Related Articles

Back to top button