कटनी- रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 85 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से 4 हजार 230 किसानों से 29 हजार 70 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।
गेहूँ उपार्जन में बहोरीबंद अव्वल
गेहूँ खरीदी के मामले में बहोरीबंद तहसील अग्रणी है। यहां अब तक 1295 कृषकों से 8 हजार 796 मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया है। गेहूँ उपार्जन के मामले में ढीमरखेड़ा तहसील दूसरे स्थान पर है। जहां 1123 किसानों से 6 हजार 971 मीट्रिेक टन गेहूँ खरीदा गया है। वहीं तीसरे स्थान पर जिले की विजयराघवगढ़ तहसील है। जहां 554 किसानों ने 3 हजार 916 मीट्रिक टन गेहूँ की बिक्री की है।
इसी प्रकार स्लीमनाबाद तहसील गेहूँ खरीदी के मामले में जिले में चौथे स्थान पर है। जहां 423 किसानों ने 3 हजार 511 मीट्रिक टन गेहूँ की बिक्री की है। इसके अलावा रीठी तहसील जिले में पांचवे स्थान पर है। जहां के 488 किसानों ने 3 हजार 54 मीट्रिक टन गेहूँ की बिक्री किया है। जबकि कटनी ग्रामीण एवं कटनी नगर तहसील संयुक्त रूप से छठवें पायदान पर है। जहां अब तक 161 किसानों ने 1 हजार 454 मीट्रिक टन गेहूँ की बिक्री की है। इसके अलावा बरही तहसील में 98 किसानों ने 722 मीट्रिक टन गेहूँ की बिक्री की है। इस प्रकार गेहूँ उपार्जन के मामले में बरही तहसील सातवें स्थान पर है। जबकि बड़वारा तहसील के 88 किसानों ने 645 मीट्रिक टन गेहूँ की बिक्री किया है। और बड़वारा गेहूँ उपार्जन के मामले में जिले में अंतिम पायदान पर है।