Blogमध्यप्रदेश

एमपी के कटनी में बिजली विभाग ने समय पर बिल न जमा करने वालों के घरों में ढोल बजवाकर चलाया अनूठा अभियान, बिल चुकाने दी चेतावनी, जिलेभर में बिजली उपभोक्ताओं पर 93.55 करोड़ बिजली बिल हैं बकाया

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- वित्तीय वर्ष समाप्त होने को डेढ़ माह का समय शेष है और बिजली कंपनी को जिले के 3 लाख 20 हजार 435 उपभोक्ताओं से 93 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि वसूलनी है। बकाया राशि भारी-भरकम होने के कारण बिजली कंपनी ने समयसीमा ने बिजली बिल वसूलने अभियान शुरू कर दिया है। उपभोक्ता संपर्क अभियान के तहत बिजली बिल की वसूली अलग अंदाज में की जा रही है। जिले के बरही स्थित सराफा बाजार में शुक्रवार को बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे। घरों के सामने अचानक ढोल बजने लगे। लोगों का लगा कि जैसे कोई उत्सव, त्यौहार या फिर मांगलिक कार्यक्रम हो लेकिन यह बिजली कंपनी की टीम थी, जो ढोल-बाजों के साथ बिजली बिल वसूलने पहुंची थी। ढोल वालों के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी लिस्ट लेकर साथ चल रहे है और बकाया बिजली बिल तत्काल जमा करने के लिए बकायादारों को जागरूक कर रहे थे। सहायक अभियंता द्वारिका प्रजापति ने बताया कि सराफा बाजार में उपभोक्ता रामशरण वर्मा का करीब 28 हजार रुपए बिल बकाया है जो वे बीते तीन माह से जमा नहीं कर रहे है, जिसके चलते बिल वसूलने यह प्रयास किया गया था हालांकि उपभोक्ता द्वारा बिल जमा नहीं किया गया है।

घरेलू पर 21 को व्यवसायिक पर 10 करोड़ बकाया

जानकारी के अनुसार जिले में घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर करीब 31 करोड़ का बिजली बिल बकाया है जो लंबे समय से जमा नहीं किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 2 लाख 27 हजार 311 है और 81 करोड़ 95 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है वहीं व्यवसायिक उपभोक्ता का आकड़ा 26 हजार 546 है और 10 करोड़ 29 लाख रुपए बिजली बिल वसूलना है।

Related Articles

Back to top button