Blog

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बिजली अधिकारियों को दो टूक…जो काम नहीं कर रहे है बदल दो उन्हें…

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में 12 और 13 जून को घंटों बत्ती गुल रही। इंदौर के गोयल नगर समेत कई क्षेत्रों में 20 से 21 घंटे तक अंधेरा रहा। जिस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के एमडी को मैनपावर व उपकरणों की कमी दूर करने को कहा। मेंटेनेंस के बाद ट्रिपिंग क्यों हो रही? रहवासी संघ व जन प्रतिनिधियों से संपर्क में रहें।

इतनी ट्रिपिंग…यह गंभीर है

मंत्री ने कंपनियों से कहा, मानसून शुरू हो रहा है, इसके पहले इतनी ट्रिपिंग…यह गंभीर है। जहां जरूरी है, वहां एफओसी की संख्या बढ़ाएं। जो अफसर काम नहीं कर रहे, उन्हें बदल दें। वे वीडियो कॉन्फ्रेंस से तीनों बिजली कंपनियों के क्षेत्र में आपूर्ति, ट्रिपिंग, उपभोक्ताओं को परेशानी व अन्य काम की समीक्षा कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने ये भी कहा

कंपनियों के जो अफसर ठीक से काम नहीं कर रहे, उनकी जगह सक्षम जूनियर को जिम्मा दें।
क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें। टूर प्रोग्राम की जानकारी एडवांस भेजें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत-ट्रिपिंग, मेंटेनेंस देखें।
जिन शिकायतों का समाधान 4 घंटे में हुआ, जानकारी दें। सोचें मेंटेनेंस 4 घंटे से कम में संभव है।
बिजलीकर्मियों से दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना पर कार्रवाई करें।
बड़ी घटना हुई तो उसका फोटो व कार्रवाई सोशल मीडिया में दें।

Related Articles

Back to top button