प्रशासनमध्यप्रदेश
निर्वाचन के दौरान अप्रैल माह में पड़ने वाले अवकाश के दिनो में कार्यालय रहेगें खुले उप जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी, कार्यालय बंद मिलने पर संबंधित के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी साधना परस्ते ने लोकसभा निर्वाचन 2024 तथा माह अप्रैल 2024 में पड़ने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विभाग प्रमुखों को अवकाश के दिनों में कार्यालय खुला रखने तथा निर्वाचन संबंधी डाक एवं जानकारियां प्राप्त करने के लिए अवकाश के दिनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया है।

अपर कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी आदेश में निर्वाचन अवधि के दौरान कार्यालय बंद पाए जाने अथवा अधिकारी, कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने का लेख किया गया है।




