मध्यप्रदेश
कटनी के लमतरा स्थित थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे शहर में फैला धुआं, फायर ब्रिगेड की टीम लगी आग पर काबू पाने में
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी- कुठला थाना अंतर्गत इंडस्ट्री एरिया में आज शाम अचानक थर्मकोल फैक्ट्री में आग लगने से हडकंप मच गया चारो तरफ आग का धुआं धुआं ही नजर आ रहा था जानकारी के अनुसार बता दे कटनी के कुठला थाना क्षेत्र लमतरा फाटक मार्ग स्थित गोदाम मे लगी भीषण आग की घटना की जानकारी लगते ही कुठला थाना पुलिस बल मौके पर उपस्थित होकर फायर ब्रिगेड को सूचित कर दमकल वाहन के माध्यम से आग बुझाया जा रहा है। गोदाम में आग लगने से लाखो रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है व आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।




