Blog

एमपी के धार जिले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी(DHO) 25 हजार घूस लेते निजी आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन के हाथों कई अधिकारी घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा चुके है। नया मामला धार से सामने आया है। धार में जिला स्वास्थ्य अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार किए गए है।

25 हजार घूस लेते गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. सुधीर मोदी को लोकायुक्त ने उनके निजी आवास पर 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरतार किया। लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया, श्री श्याम हॉस्पिटल के संचालक आशीष चौहान (43) ने शिकायत की थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने संचालक पर शिकायत मिलने का दबाव बनाया और मामला रफा-दफा करने के बदले रिश्वत मांगी थी।

Related Articles

Back to top button