मध्यप्रदेश

करौंदी के जंगल में मिला खून से सना मजदूर का शव, मचा हडकंप

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले के उमरियापान वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले करौंदी के जंगल में मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी लगता ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ढीमरखेड़ा विकासखंड के उमरियापान थाना क्षेत्र ग्राम करौंदी के जंगल में सुबह उमरियापान(ढोली मुहल्ला) निवासी 50 वर्षीय मजदूर प्रेमलाल पिता जुगल कोल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जंगल में शव मिलने से आशंका जताई जा रही है की किसी जंगली जानवर के हमले से मजदूर की मौत हुई हो लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए उमरियापान थाने की पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

पीएम करवाने के बाद दोपहर में शव का अंतिम संस्कार किया गया। नवरात्रि के प्रथम दिन अचानक हुई घटना से उमरियापान सहित क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर कटनी डीएफओ गौरव शर्मा भी मृतक प्रेमलाल के घर और घटना स्थल पहुंचे। डीएफओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मजदूर की मौत कैसे हुई।

Related Articles

Back to top button