प्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
उज्जैन में सुबह 5 बजे से ही धार्मिकस्थलों और मकानों के अतिक्रमण को हटाने प्रशासन की टीम पहुंची, तोड़े गए 20 मंदिर-मस्जिद व 14 मकान
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रस्तावित केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण में बाधक बने धार्मिक स्थलों पर एक साल बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। आंशिक विरोध के बीच एक किमी लंबे मार्ग पर 23 धर्मस्थल और 15 निजी भवनों की बाधाओं को हटाया गया।
इन धर्मस्थलों में मुस्लिम-बोहरा समाज की मस्जिद, दिगंबर-श्वेतांबर जैन समाज के साथ मंदिर भी थे। वहीं बीच रास्ते में आ रहे तीन धर्मस्थलों का दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। कार्रवाई करने सुबह 4 बजे से निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची थी। बता दें कि केडी गेट मार्ग को 15 मीटर चौड़ा किया जा रहा है।
धर्मस्थल नहीं हट पाने से अटका हुआ था सड़क का काम
 
				 
					
 
					
 
						


