Blog

KKK NEWS उमरिया पान बावली हनुमान मंदिर में चल रहे श्री राम यज्ञ में उमड़ रही लोगों की भीड़

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान बावली हनुमान मंदिर में चल रहे श्री राम यज्ञ में उमड़ रही लोगों की भीड़


कटनी उमरिया पान-उमरिया पान टोला रोड स्थित बावली हनुमान मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं श्री राम यज्ञ में सुबह से महिलाएं पुरुष एवं छोटे-छोटे बच्चे बड़ी संख्या में मंडप की परिक्रमा लगाने के लिए यज्ञ स्थल पहुंचते हैं यज्ञाचार्य  पुरोहितों ने मंत्रो  के साथ पूजा अर्चना करते हैं यज्ञाचार्य कहते हैं महायज्ञ का आयोजन होने से सर्व देवी देवता एवं सारे तीरथ विराजमान हो जाते हैं यज्ञ मंडप परिक्रमा करने से मनोवांछित फल मिलता है हिंदू शास्त्र में मंडप परिक्रमा के संबंध में वर्णित है कि जो व्यक्ति जिस मनोकामना को लेकर परिक्रमा करते हैं उसको वे वैसा ही फल प्राप्त करते हैं लक्ष्मी नारायण के प्रति समर्पण होकर मंडप परिक्रमा करनी चाहिए यज्ञाचार्य ज्ञान जी महाराज के मुखारविंद से क्षेत्रीय श्रद्धालु आसपास के गांव से पहुंचकर कथा श्रवण करते हैं शाम के टाइम अच्छी खासी भीड़ यज्ञ स्थल पर देखी जाती है तरह-तरह की दुकानें सजी हैं बच्चों के लिए झूला और खेलकूद के बहुत से प्रोग्राम दिखाएं जाते हैं

Related Articles

Back to top button