समग्र ई-केवायसी कार्य में तेजी लाने घर-घर जायें- कलेक्टर श्री यादव जनपद पंचायत बहोरीबंद अव्वल, नगर निगम अंतिम पायदान पर
कलयुग की कलम से राकेश यादव

समग्र ई-केवायसी कार्य में तेजी लाने घर-घर जायें- कलेक्टर श्री यादव जनपद पंचायत बहोरीबंद अव्वल, नगर निगम अंतिम पायदान पर
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने समग्र ई-केवायसी अभियान के तहत आधार के लिंकिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समग्र ई-केवायसी कार्य में प्रगति लाने घर-घर जाकर ई-केवायसी कराने की हिदायत दी है।
कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम कटनी के समग्र ई-केवायसी कार्य में कमजोर प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश निगमायुक्त नीलेश दुबे को दिए हैं।
*बहोरीबंद अव्वल*
समग्र ई-केवायसी करने के मामले में जनपद पंचायत बहोरीबंद जिले में अव्वल है। जबकि नगरनिगम कटनी अंतिम पायदान पर है। जहां अब तक मात्र 1 लाख 28 हजार 419 लोगों का समग्र ई-केवायसी सत्यापित हो सका है। जो लक्ष्य का मात्र 34.89 फीसदी है।
जनपद पंचायत बहोरीबंद ने अबतक लक्ष्य का 74.62 फीसदी समग्र ई-केवायसी कर प्रथम स्थान पर है। जबकि 70.22 फीसदी प्रगति जनपद पंचायत कटनी दूसरे स्थान पर और नगर परिषद विजयराघवगढ़ ने समग्र ई-केवायसी के आधार से लिंक करने के कार्य में लक्ष्य के विरूद्ध 69.26 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा ने 67.55 और जनपद पंचायत रीठी ने 67.53 फीसदी प्रगति के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ ने 66.84 प्रतिशत तथा नगर परिषद बरही ने 62.31 प्रतिशत एवं जनपद पंचायत बड़वारा ने 62.09 फीसदी प्रगति हासिल की है। जबकि नगर परिषद कैमोर ने समग्र ई-केवायसी को आधार से जोड़ने के कार्य में लक्ष्य का 50.19 प्रतिशत प्रगति हासिल की है।
 
				 
					
 
					
 
						


