प्रशासन

कटनी जिले में लोकायुक्त की रेड, GST का बाबू 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, छापा नहीं डालने की ऐवज़ में किराना दुकान संचालन से ले रहा था रिश्वत

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले में रिश्वतखोर GST का बाबू 5000 की रिश्वत लेते हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ। बाबू का नाम नन्दकिशोर गर्ग है। जबलपुर लोकायुक्त की यह कार्रवाई सुबह सुबह एमपीईबी के रेस्ट हाउस में की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त के हत्थे रिश्वत खोर GST का बाबू 5000 की रिश्वत लेते ट्रेप हुआ। बाबू ने जीएसटी कम करने के लिए एक व्यक्ति से रुपयों की मांग की थी। आवेदक दिलराज किशोर अग्रवाल से अनावेदक नंदकिशोर गर्ग सहायक ग्रेड तीन वाणिज्य करअधिकारी कार्यालय व्रत दो कटनी ने रिश्वत की मांग की थी। आज 23 /12/2023 को 5000 रुपये की घूस लेते नन्दकिशोर को रंगे हाथ लोकायुक्त ने ट्रेप किया। कटनी मैहर चाका बाईपास के पास यह ट्रैपिंग बताई गई। मिली जानकारी के अनुसार आवेदक दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है जिस पर जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए अनावेदक द्वारा प्रत्येक माह ₹5000 की राशि की मांग की गई थी आज दिनांक को प्रथम किश्त ₹5000लेते हुए अनावेदक को रंगे हाथों ट्रेप किया गया । 

Related Articles

Back to top button