Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के सिहोरा में टीका लगने के बाद नौ माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मचाया हंगामा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

सिहोरा सिविल अस्पताल में टीका लगने के कुछ समय बाद नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। इससे हंगामा हो गया। बच्चे की मां और दादी ने टीका लगाने वाली नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस बीच अस्पताल पहुंची भीड़ को देखकर नर्स वहां से चली गई। बाद में स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया। पुलिसकर्मियों ने परिजन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया।

हरदौल मंदिर वार्ड-10 निवासी बबीता बर्मन अपनी सास राधाबाई के साथ नौ महीने के बेटे करण को टीका लगवाने सिहोरा सिविल अस्पताल के टीकाकरण केंद्र गई थीं। दोपहर 12.30 बजे नर्स ने टीका लगाया। परिजन का कहना है कि कुछ देर बाद ही करण बेहोशी की हालत में चला गया। उसे डॉक्टर के पास ले गए, तो वहां मृत घोषित कर दिया गया। करण की मौत की खबर लगते ही आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

सबने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसकी खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करते हुए परिजन को मामले की जांच का आश्वासन दिया तब हंगामा खत्म हुआ। अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुनील लटियार का कहना है कि उक्त बच्चे के अलावा दो अन्य बच्चों का टीकाकरण प्रोटोकाल के तहत कराया गया। वे स्वस्थ हैं। पोस्टमार्टम कराया गया है। विभागीय जांच भी कराएंगे।

Related Articles

Back to top button