प्रशासनमध्यप्रदेश

जिले की 1713 आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया जागरूकता सुपोषण दिवस का आयोजन 13 हजार 772 गतिविधियों के साथ जिला कटनी की रैंकिंग राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर है स्थानीय खाद्य पदार्थ एवं मिलेट का किया गया प्रदर्शन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले की 1713 आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया जागरूकता सुपोषण दिवस का आयोजन 13 हजार 772 गतिविधियों के साथ जिला कटनी की रैंकिंग राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर है स्थानीय खाद्य पदार्थ एवं मिलेट का किया गया प्रदर्शन

कलयुग की कलम कटनी -शासन के निर्देशानुसार पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओ, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है । इसी उद्देश्य के तहत मंगलवार को 06 माह पर ऊपरी आहार पर सुरक्षित एवं पर्याप्त पूरक आहार एवं खाद्य विविधता पर जागरूकता सुपोषण दिवस (मंगल दिवस) गतिविधि का आयोजन जिला के 1713 आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। जिसमे आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा स्थानीय खाद्य पदार्थाे एवं मिलेट् के ऊपरी आहार व्यंजन एवं उनका प्रदर्शन किया तथा 3 से 6 वर्ष तक के 56 हजार 646 बच्चो को गर्म पका भोजन प्रदान किया गया वहीं अभियान के तहत ही 6 माह से 3 वर्ष के 50 हजार 830 बच्चो तथा 6 हजार 568 धात्री माताओ को घर ले जाने हेतु राशन का वितरण किया गया।

भारत सरकार के पोषण अभियान पोर्टल पर कुल 13 हजार 772 गतिविधियों के साथ जिला कटनी की रैंकिंग राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर है।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओ के पोषण स्तर में सुधार हेतु नवाचार स्नेह अभियान के तहत 10 हजार 921 गर्भवती महिलाओ को जन सहयोग के माध्यम से आंगनवाड़ी कन्द्रो में आमंत्रित कर भोजन कराया गया।

Related Articles

Back to top button