मध्यप्रदेश
बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही 300 पाव शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- होली पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में बहोरीबंद पुलिस सक्रियता बरतते हुए कार्यवाही कर रही है। एक इसी तरह की कार्यवाही को अंजाम देते हुए बहोरीबंद पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में एक निगरानी सुदा बदमाश को होली पर अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 300 पाव अवैध देशी शराब बरामद की। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि होली पर आज पुलिस के द्वारा क्षेत्र में गस्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की ग्राम कुआं में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए हैं और उसका विक्रय कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम कुआं स्थित नाग मंदिर के पास छापामार कार्यवाही की गई, जहां पर ग्राम कुआं निवासी 30 वर्षीय निगरानी शुदा बदमाश आमोद उर्फ बालों पिता रविशंकर उर्फ गुल्लू नायक को शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने घर के सामने शटर में बड़ी संख्या में शराब छुपा रखी थी। आरोपी के कब्जे से छह कार्टून शराब बरामद की गई। जप्त की गई कुल 300 पाव शराब की बाजारू कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई है।




