मध्यप्रदेश

निर्णायक घड़ी में सिहोरा : आमरण सत्याग्रह का ऐलान, अनशनकारी की स्थिति नाजुक – 9 दिसंबर को उफान पर होगा जिला आंदोलन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

निर्णायक घड़ी में सिहोरा : आमरण सत्याग्रह का ऐलान, अनशनकारी की स्थिति नाजुक – 9 दिसंबर को उफान पर होगा जिला आंदोलन

कयुग की  कलम सिहोरा – सिहोरा को जिला बनाने की मांग अब उग्र तेवर ले चुकी है। अन्न-जल त्याग कर सत्याग्रह पर बैठे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू का वजन घटने और ब्लड प्रेशर बढ़ने की खबर ने आंदोलन को संवेदनशील मोड़ पर पहुँचा दिया है। संघर्ष का ताप बढ़ रहा है और जज़्बा पहले से कहीं अधिक मजबूत दिखाई दे रहा है।

 स्वास्थ्य गिरा, हौसला नहीं – अनशनकारियों का साफ संदेश

सत्याग्रही प्रमोद साहू का वजन 1.35 किलो कम हुआ है और ब्लड प्रेशर 179/108 तक पहुँच गया है। बिगड़ते स्वास्थ्य ने शहर में बेचैनी के साथ आक्रोश भी भड़काया है। लोग लगातार धरना स्थल पहुँच रहे हैं और समर्थन की भीड़ प्रतिदिन बढ़ रही है।

 पांचवे दिन क्रमिक अनशन – सभी समाज व दलों का साथ

पुराने बस स्टैंड पर जारी क्रमिक अनशन के पांचवे दिन कांग्रेस कार्यकर्ता, सिंधी समाज व अन्य वर्गों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराई। आंदोलन अब किसी दल या समुदाय का नहीं, बल्कि संपूर्ण सिहोरा का साझा संकल्प बन चुका है।

 9 दिसंबर – जनसैलाब में बदलेगा सियासी तापमान

आंदोलन समिति ने बहोरीबंद, मझौली, ढीमरखेड़ा सहित पूरे क्षेत्र से लोगों को 9 दिसंबर को दोपहर 11 बजे सिहोरा पहुंचने का आह्वान किया है। दावा किया गया है कि उस दिन शहर की सड़कें जनसमर्थन के ऐतिहासिक सैलाब की गवाही देंगी।

 समिति की अपील – न दल, न समाज… सिर्फ सिहोरा

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने संदेश जारी कर कहा है—”आज कोई भाजपा नहीं, कोई कांग्रेस नहीं… न गांव, न शहर, सिर्फ एक पहचान – हम सिहोरावासी। जिला निर्माण तक संघर्ष जारी रहेगा।”

9 दिसंबर से आमरण सत्याग्रह प्रमोद साहू ने आमरण सत्याग्रह पर बैठने की घोषणा कर दी है। आंदोलनकारियों के अनुसार जब तक जिला घोषणा पर ठोस निर्णय नहीं होता, तब तक धरना खत्म नहीं होगा।

 इन कार्यकर्ताओं ने दिया क्रमिक भूख हड़ताल में सहयोग

अमोल चौरसिया, राजेश चौबे, किशन जानवानी, बिहारी पटेल, रमेश जानवानी, बाबा कुरैशी, दिलीप जोहरवानी, कैलाश कारडा, जयकुमार भोजवानी, रमेश सहजवानी, सुशील काछी, मगनलाल कोल, करतार भागवानी, रामचरण कुशवाहा, अंबिका पटेल, रामनरेश यादव, संजय पाठक, शिवकुमार गर्ग, जितेंद्र तिवारी, इस्लाम खान, अजय गर्ग।

Related Articles

Back to top button