कटनी/बहोरीबंद- जिले के बहोरीबंद तहसील में ग्राम कुआँ के निकट शांतिनगर, सलैया में प्रह्लाद नायक ने अपने पिता की स्मृति में आज जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, कापियां और स्टेशनरी सामग्री वितरित की। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। प्रहलाद नायक खुद भी शिक्षक थे जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं फिर भी बच्चों के प्रति उनकी संवेदना और उनके भविष्य को देखते हुए प्रतिवर्ष जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करते हैं, जिनके साथ उनका पूरा परिवार भी उपस्थित होकर सहयोग देतें हैं।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रहलाद नाक ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल शिक्षा के साधन उपलब्ध कराना है, बल्कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता छहेड़ीलाल जी ने हमेशा शिक्षा को सर्वोपरि मानते थे। यही कारण है कि उनकी स्मृति में हम आज यह कदम उठा रहे हैं।”
इस अवसर पर मुकेश मेहरा, राकेश तेकाम, आदि अन्य भी उपस्थित रहे और बच्चों को प्रेरित किया। बच्चों ने अपनी जरूरतों के लिए दी गई सामग्री के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।