Blog

एमपी के छिंदवाड़ा में सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने आचार संहिता के बीच जन्मदिन की पार्टी में कर दी फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की भाजपा नेता के खिलाफ FIR

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा- लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव मतदान की तारीखों के ऐलान के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने ये फायरिंग अपने जन्मदिन के मौके पर परिवार के साथ अपने घर पर की है। हालांकि, फायर की गई बंदूक लाइसेंसी थी। लेकिन पुलिस ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बंदूक जब्त करते हुए मामले को जांच में ले लिया है। दरअसल बीजेपी नेता नितिन खंडेलवाल पर अपने घर पर जन्मदिन पार्टी में फायरिंग की थी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस भी जब्त कर लिए हैं।

बर्थ-डे पार्टी में की थी फायरिंग

बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां चुनाव की तारीखों के साथ साथ देशभर में आचार संहिता और धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी बीच शनिवार रात को परासिया रोड स्थित उनके आवास पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, तभी उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक एक करके फायर करने शुरु कर दिए। अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में बड़ी संख्या में लोग सहम गए। बाद में इस मामले पर कुछ हंगामा भी हुआ है।

बंदूक और कारतूस जब्त

firing case in chhindwara

नगर निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा नेता नितिन खंडेलवाल के हाथ से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस जप्त कर लिए हैं। इसके बाद कहीं जाकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button