प्रशासनमध्यप्रदेश
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में बिना अनुमति बोरिंग मशीन से बोर करनें पर दो लोगों के खिलाफ ढीमरखेड़ा थाने मे दर्ज की गई FIR, बोरिंग मशीन भी जब्त
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी/ढीमरखेड़ा- सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के उल्लंघन और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कटनी जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश का पालन नहीं कर बिना अनुमति लिए खेत में बोर कराने वाले ग्राम गूंड़ा निवासी दो व्यक्तियों के विरूद्ध ढीमरखेड़ा पुलिस थाना में मंगलवार को एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। संबंधितों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन और कलेक्टर द्वारां जारी आदेश के उल्लंघन पर जिले की यह पहली एफ.आई.आर है। साथ ही खेत में बोर करने वाली दो बोरिंग मशीनों को वाहन सहित जब्त किया गया है। जिनका अनुमानित मूल्य करीब सवा करोड़ रूपये है।




