Blogमध्यप्रदेश
कटनी जिले के समस्त विद्यालयों में 20 और 21 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा उत्सव, आदेश जारी
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव 20 जुलाई एवं 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा उत्सव के दो दिवसीय उत्सव के तहत 20 जुलाई को प्रार्थना सभा के पश्चात प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डालनें तथा प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव के संबंध में निबंध लेखन आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।




